Wednesday, October 28, 2009

सेवा में,
श्रीमान मनपा आयुक्त
मीरा भायंदर
विषय - क्रान्ति आनंद नगर , गणेश देवल नगर , भायंदर वेस्ट में गरीबों को पानी की किल्लत और दलालों द्वारा पानी की कालाबाजारी की शिकायत करने बाबत।

महोदय , नमस्कारआपका ध्यान क्रान्ति आनंद नगर , गणेश देवल नगर , भायंदर वेस्ट , जिला -थाने , महाराष्ट्र की तरफ़ आकर्षित करना चाहता हूँ, इस सम्बन्ध में मुझे स्थानीय लोगों की शिकायत मिली हैं की यहाँ पर कुछ दलाल मुख्य रोड पर ही मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं , इस कारण अन्दर झोपड़पट्टी में लोगों को पानी नहीं मिल पाटा , यहाँ रहने वाले गरीब लोग बूँद -बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। दूसरी तरफ़ जो यहाँ के दलाल लोग हैं, वे पानी का मोटर उखाड़कर बाजू में रखकर मोटर लगाते हैं। इस कारण यहाँ कुछ दलाल पानी की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। इस सम्बन्ध में यहाँ के लोगों ने कई बार मनपा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई हैं मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अगर एक सप्ताह के अन्दर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी की तरफ़ से मनपा कार्यालय पर सैकडों लोगों का मोर्चा निकाला जाएगा। इस सबकी जिम्मेदारी महानगर पालिका की होगी।कृपया इस पत्र का जवाब अति शीघ्र दे ।

निवेदक- मुकेश कुमार मासूममुंबई उपनगर सचिव
प्रतिलिपि-, मुख्यमंत्री महोदय,
महाराष्ट्र शासन
, राज्यपाल महोदय
प्रेस रिलीज

Saturday, October 24, 2009

mukesh masoom

mukesh kumar masoom
Posted by Picasa

mukesh kumar masoom

mukesh masoom
Posted by Picasa

mukesh kumar masoom

mukesh masoom
Posted by Picasa

mukesh masoom

mukesh masoom
Posted by Picasa

mukesh kumar masoom

mukesh kumar masoom
Posted by Picasa

वोट फॉर नोट

मैं , मुकेश कुमार मासूम पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारों के संगठन 'राष्ट्रीय पत्रकार संघ -मुंबई " का अध्यक्ष भी हूँ। मुंबई संध्या (हिन्दी, मराठी, गुजराती) और वृत्त मानस (मराठी) दैनिक समाचार पत्र समूह का कार्यकारी सम्पादक हूँ। हाल ही में सम्पन्न हुए महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में मैंने १४५, मीरा भायंदर क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा , इस दौरान मुझे पता चला की लोगों ने लोकतंत्र का गला घोंटकर सरेआम नोट तंत्र बना दिया है। जिस तरह विपक्षी पार्टी के लोगों ने मतदाताओं और दलालों को नोट बांटे उससे हमारे सभ्य समाज का असली चेहरा उजागर हो गया। लोग वेश्याओं की तरह बोलियाँ लगा रहे थे । खरीदार खरीद रहे थे। बिकाऊ चीजें बिक रही थीं। सबसे घिनौना चेहरा था मीडिया का। राष्ट्र के चौथे स्तम्भ का दम भरने वाला मीडिया सबसे बड़े दलाल की भूमिका में था।
१० अक्टूबर को मेरी भायंदर वेस्ट में सभा थी। मैंने सहारा समय मुंबई के प्रसाद को इस सभा का निमंत्रण भेजा। कोई जवाब न आने पर मैंने उन्हें फोन लगाया । उन्होंने कहा की सभा कवर हो सकती है मगर इसके लिए तुम्हें कुछ करना होगा। उन्होंने बताया की कोई प्रभात नामक व्यक्ति मुझसे इस सम्बन्ध में बात करेंगे। कुछ देर बाद प्रभात का फोन आया। उनकी बात सुनकर मैं हैरत में रह गया। प्रभात मेरी एक सभा की न्यूज प्रसारित करने के बदले दो लाख मांग रहे थे। मेरे चौंकने पर उन्होंने मुझे एक लाख लास्ट कीमत बताई । कई और टीवी चैनल भी इसी भूमिका में नजर आए (उनमे एनडीटीवी शामिल नहीं है ) । मैं समझ गया की वोट फॉर बीएसपी कहने से जीत मिलने वाली नहीं है। असल में कई नेता पहले ही वोट फॉर नोट का नारा बुलंद कर चुके थे।

Sunday, October 11, 2009

मीरा भायंदर में बसपा उम्मीदवार मुकेश कुमार मासूम की जीत निश्चित मुसलमान , दलित और उत्तर भारतीय मतदाता बने हाथी के साथी भायंदर , १४५, मीरा भायंदर विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार मुकेश कुमार मासूम को मुसलमान , दलित और उत्तर भारतीय मतदाताओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है, इस क्षेत्र में इन्हीं लोगों के मत निर्णायक हैं इसलिए मासूम की जीत पक्की मानी जा रही है। ज्ञात हो की यहाँ पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गिल्बर्ट मेंडोसा चुनाव लड़ रहे हैं, भाजपा से नरेन्द्र मेहता और मनसे से चंद्रकांत वेती मैदान में हैं। गिल्बर्ट मेंडोसा आपराधिक छवि के हैं , इस कारण मीरा भायंदर के लोग उनकी जमानत जब्त karaanaa चाहते हैं, दो साल पहले नगरसेवक के चुनाव में यहाँ की जनता ne गिल्बर्ट को बुरी तरह हराया था, इतना ही नहीं , उनकी पत्नी तो महापौर थीं मगर फ़िर भी जनता न उन्हें हरा दिया था , इस बार भी लोग उनको हारने की तैयारी कर चुके हैं। भाजपा उमीदवार कुछ साल पहले रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था, इस कारण व्यापारी समुदाय भी भाजपा को वोट नहीं करना चाहता , मुसलमान समाज तो किसी भी कीमत पर भाजपा सेना या मनसे को वोट सपोर्ट नहीं कर सकता, साम्प्रदायिक पाटी होने के कारण भाजपा मुस्लिम समाज में अपना विश्वाश खो चुकी है। उत्तर भारतीय समाज को पीटना मनसे को भारी पड़ रहा है, एक भी उत्तर भारतीय मनसे को वोट नहीं देना चाहता। जबकि यहाँ पर उत्तर भारतीय मतदाताओं की संख्या लाखों में हैं और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार मासूम यहाँ पर एकमात्र उत्तर भारतीय उम्मीदवार हैं। वे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं इसलिए उत्तर भारतीय अपने लाडले उम्मीदवार मुकेश कुमार मासूम को ही जिताना चाहते हैं। काग्रेस के नेता मुजफ्फर हुसैन को टिकट नहीं मिलने से मुस्लिम समाज के लगभग ५० हजार मतदाताओं में भारी नाराजगी है, इसलिए वे राष्ट्रवादी कांग्रेस के गिल्बर्ट को समर्थन नहीं दे रहे हैं, मुस्लिम समाज यह समझ चुका है की बहुजन समाज पार्टी ही एक मात्र ऐसा विकल्प है जिसे समर्थन दिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती मुस्लिम समाज की हिमायती मानी जाती हैं , यही कारण है की मुस्लिम समाज अब बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार मासूम को वोट देने का मन बना चुका है। दलित (चाहे महाराष्ट्र के हों , उत्तर प्रदेश के हों या फ़िर राजस्थान , गुजरात या देश के किसी भी हिस्से के ) ओबीसी , उत्तर भारतीय और मुस्लिम समाज की आवाज हाथी के साथ है । नरेंदर मेहता , गिल्बर्ट और मनसे दलालों को नोट बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मतदाता अब जागरूक हैं , भले ही वे पैसे लेंगे मगर वोट अपने दिल की आवाज को सुनकर करेंगे। और सबके दिल से यही आवाज आ रही है की बसपा उम्मीदवार साफ़ छवि का ईमानदार व्यक्ति है, साहित्यकार होने के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार भी है। सर्वजन हिताय , सर्वजन सुखाय की नीति पर चलने वाली बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार मासूम की संभावित जीत को देखते हुए विपक्षी पार्टियों के हौसले पस्त हो चुके हैं।