प्रेस कोंफ्रेंस हेतु आमंत्रण
सेवा में ,
श्रीमान सम्पादक /मुख्य संवाददाता
....................................................
......................................................
सादर नमस्कार ,
बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ सभी २८८ सीटों पर अपने अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है, इन उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा , उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी जल्द ही मुंबई आने वाली हैं, इसकी सूचना देने बाबत तथा दूसरी अन्य पार्टियों के कई नेता बसपा में शामिल हुए हैं , उनकी सूचना देने और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के सन्दर्भ में एक प्रेस कोंफ्रेंस का आयोजन किया गया है, इस प्रेस कोंफ्रेंस को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, दक्षिण भारत के अलावा मुंबई, कोकण, थाने प्रभारी श्री प्रोफेसर सुरेश माने जी संबोधित करेंगे। आप सादर आमंत्रित हैं। कृपया अपने फोटोग्राफर / प्रतिनिधि भेजकर प्रेस कोंफ्रेंस को कवर करने की कृपा करें। धन्यवाद ।
कार्यक्रम - प्रेस कोंफ्रेंस
दिनांक- २८ सितम्बर , २००९, दोपहर ३ बजे से
स्थान- प्रेस क्लब , आजाद मैदान , मुंबई
आपका -
- मुकेश मासूम मुंबई सचिव , मीडिया प्रभारी ९३२२८८०५९९
Saturday, September 26, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment