Wednesday, October 28, 2009

सेवा में,
श्रीमान मनपा आयुक्त
मीरा भायंदर
विषय - क्रान्ति आनंद नगर , गणेश देवल नगर , भायंदर वेस्ट में गरीबों को पानी की किल्लत और दलालों द्वारा पानी की कालाबाजारी की शिकायत करने बाबत।

महोदय , नमस्कारआपका ध्यान क्रान्ति आनंद नगर , गणेश देवल नगर , भायंदर वेस्ट , जिला -थाने , महाराष्ट्र की तरफ़ आकर्षित करना चाहता हूँ, इस सम्बन्ध में मुझे स्थानीय लोगों की शिकायत मिली हैं की यहाँ पर कुछ दलाल मुख्य रोड पर ही मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं , इस कारण अन्दर झोपड़पट्टी में लोगों को पानी नहीं मिल पाटा , यहाँ रहने वाले गरीब लोग बूँद -बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। दूसरी तरफ़ जो यहाँ के दलाल लोग हैं, वे पानी का मोटर उखाड़कर बाजू में रखकर मोटर लगाते हैं। इस कारण यहाँ कुछ दलाल पानी की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। इस सम्बन्ध में यहाँ के लोगों ने कई बार मनपा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई हैं मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अगर एक सप्ताह के अन्दर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी की तरफ़ से मनपा कार्यालय पर सैकडों लोगों का मोर्चा निकाला जाएगा। इस सबकी जिम्मेदारी महानगर पालिका की होगी।कृपया इस पत्र का जवाब अति शीघ्र दे ।

निवेदक- मुकेश कुमार मासूममुंबई उपनगर सचिव
प्रतिलिपि-, मुख्यमंत्री महोदय,
महाराष्ट्र शासन
, राज्यपाल महोदय
प्रेस रिलीज

No comments:

Post a Comment